यूपी चुनाव प्रचार: मुजफ्फरनगर में गुस्साई भीड़ ने भाजपा विधायक को खदेड़ा, हाथ जोड़ते हुए दिखे विधायक

Last Updated 20 Jan 2022 04:37:43 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली से एक भाजपा विधायक को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर के ग्रामीणों ने उस समय खदेड़ दिया, जब वह विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


विधायक विक्रम सिंह सैनी बुधवार को यहां एक गांव में बैठक के लिए पहुंचे थे, जब उन्हें नाराज ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

वीडियो में, ग्रामीणों का एक समूह सैनी के पीछे उनकी कार तक जाता है और उनके अंदर जाते ही लोग चिल्लाने लगते हैं। ग्रामीणों को विधायक के खिलाफ नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में विक्रम सैनी गाड़ी में बैठकर लोगों के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण विधायक की गाड़ी के पास पहुंचते हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है। वोटिंग से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी गांव-गांव घूम रहे हैं। इसी क्रम में सैनी भी चुनाव प्रचार करने एक गांव पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए।

विक्रम सैनी भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
 

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment