अपराधियों को टिकट दे रही सपा : योगी

Last Updated 17 Jan 2022 01:40:33 AM IST

भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची को ‘सामाजिक न्याय’ का प्रतीक बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन के जिम्मेदार, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना सपा नीति गठबंधन के चरित्र का परिचायक है, जो दर्शाता है कि सपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिक आग में झोंकने को तैयार है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि भाजपा की शनिवार को जारी प्रत्याशियों की पहली सूची ‘सामाजिक न्याय’ की प्रतीक है, लेकिन सपा की सूची में दंगाइयों, अपराधियों का बोलबाला है।

लोनी विधान सभा से टिकट पाए मदन भैया की गिनती माफिया में होती है, यह शायद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भूल गए हैं।

मदन भैया पर 1982 से लेकर 2021 तक 31 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या के मामले भी हैं।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन कराने के आरोपी नाहिद हसन को टिकट देकर सपा ने अपने साम्प्रदायिक पक्ष को फिर सामने रखा है।

नाहिद हसन पर शामली और सहारनपुर जिलों में 17 मामले दर्ज हैं।

इसी तरह बुलंदशहर से टिकट पाए हाजी युनुस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment