अखिलेश बोले, झूठ बोलते हैं योगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से भाजपा में शामिल हुए कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में काम कर चुके पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की है।
![]() सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव |
अखिलेश ने रविवार को कहा कि असीम अरुण के आज भाजपा में शामिल होने से साबित हो गया है कि ‘वर्दी में कैसे कैसे लोग छुपे हुए हैं।’
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला करार देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि भाजपा के हक में झूठे सव्रे दिखाए जाएंगे।
अखिलेश ने कहा, जो मुख्यमंत्री पूरे कार्यकाल कहता रहा हो ‘सबका साथ सबका विकास’, वह मुख्यमंत्री अब ‘80 बनाम 20’ की बात करने लगे तो इससे पता चलता है कि उनसे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता है।
उन्होंने एक बार फिर कहा कि जिस मुख्यमंत्री को चुनाव में खुद अपने लिए ही टिकट मांगना पड़ा हो और उसे अपनी मर्जी की सीट से पार्टी ने टिकट न दिया हो, उससे मुख्यमंत्री की पार्टी में स्थिति का पता चल जाता है।
| Tweet![]() |