यूपी में 'मृत' महिला को मिली टीकाकरण की दूसरी खुराक

Last Updated 14 Dec 2021 12:36:08 PM IST

एक बुजुर्ग महिला की कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक के एक सप्ताह बाद मौत हो गई थी। दरअलस अब उनके बेटे के मोबाइल फोन पर मैसेज आया है कि उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है।


(फाइल फोटो)

सोमवार को यह मामला सामने आने के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

खबरों के मुताबिक मृतक 67 वर्षीय महिला को पहली खुराक अप्रैल 2021 में मिली थी और करीब एक हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई थी।

उनके बेटे को 9 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिला, जिसके माध्यम से उनकी मां को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया था। मैसेज में बताया गया कि महिला को दूसरी बार टीका लगाया गया है।

यह घटना राजघाट शहरी पीएचसी में हुई जहां इसाईटोला कॉलोनी की रहने वाली महिला को वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी।

डीआईओ रविशंकर ने कहा कि उन्होंने पीएचसी प्रमुख डॉ तृप्ति पाराशर और एएनएम ज्ञान देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो उस समय ड्यूटी पर थी।

उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मुद्दा है और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लिपिकीय गलती थी या जानबूझकर की गई थी। इसका जवाब मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।"

आईएएनएस
झांसी (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment