इंदिरापुरम इंस्टिट्यूट में डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन

Last Updated 06 Dec 2021 08:07:09 PM IST

इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के निर्देशक डॉ. शरद कुमार गोयल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीणा हाडा के सानिध्य में ई-पेपर और डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।


इंदिरापुरम इंस्टिट्यूट में डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन

यह वर्कशॉप जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें इस डिपार्टमेंट के तीनों वर्षों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया| इस वर्कशॉप को राष्ट्रीय सहारा के नेशनल ब्यूरो चीफ रोशन गॉड के द्वारा संचालित किया गया|
 
उन्होंने इस वर्कशॉप में यह भी बताया कि आने वाले समय में प्रिंट मीडिया से ज्यादा ई-पेपर और डिजिटल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ेगी जो कि अभी भी धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है|
सभी विद्यार्थियों को इस वर्कशॉप में डिजिटल मीडिया से संबंधित बहुत सारी जानकारी साझा साझा की| वर्कशॉप के अंत में विद्यार्थियों ने सवाल किए तथा वरिष्ठ पत्रकार रोशन गौर जी ने सभी विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें अपने कैरियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी|

प्रो. वीणा हाडा ने इस बात पर भी चर्चा की कि कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में डिजिटल मीडिया कितना लोकप्रिय हो गया है और आय का स्रोत बनने के साथ-साथ यह हर किसी के दैनिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण हो गया है। उसने यह भी साझा किया कि कैसे यह उम्मीद की जाती है कि निकट भविष्य में सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
इंदिरापुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment