नई शिक्षा नीति को लेकर राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने किया मन्थन
राजधानी के प्रेस क्लब में रविवार को राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने नई शिक्षा नीति पर एक समग्र अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया।
![]() नई शिक्षा नीति को लेकर राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने किया मन्थन |
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ डी के राजपूत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलू है लेकिन इसके क्रियान्वयन में काफी कठिनाई भी शिक्षकों के लिए हैं।
शिक्षकों पर बढ़ते दबाव, अतिरिक्त पाठ्यक्रम, ऐसे बिंदुओं पर आज चर्चा की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपूत ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षणिक वातावरण बनाना बहुत आवश्यक है और नवोन्मेषी विचारों को लागू करना भी जरूरी है।
इस कार्यशाला के माध्यम से पूरे प्रदेश के राजकीय शिक्षकों को एक संदेश जाएगा कि हमारा पहला कर्तव्य और लक्ष्य है कि दबाव को सहते हुए गुणवत्तायुक्त शिक्षा छात्रहित में प्रदान की जाए।
बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा तथा आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ ऊषा मिश्रा के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहें।
| Tweet![]() |