भाजपा का एक व बसपा के छह विधायक सपा में

Last Updated 31 Oct 2021 05:48:42 AM IST

उप्र में आगामी विस चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भाजपा के एक और बसपा के छह बागी विधायकों ने शनिवार को यहां सपा का दामन थाम लिया।


भाजपा का एक व बसपा के छह विधायक सपा में

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन विधायकों को सपा में शामिल करने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अभी बहुत से नेता ऐसे हैं जो सपा में आना चाहते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक राकेश राठौर के साथ बसपा के असलम राइनी, मुजतबा सिद्दिकी, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, असलम अली चौधरी तथा हाकिम लाल बिंद को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। गौरतलब है कि राठौर सीतापुर सदर सीट से भाजपा के विधायक है।

जबकि राइनी श्रावस्ती की भिनगा सीट से, सिद्दिकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से, भार्गव सीतापुर की सिधौली सीट से, पटेल बादशाहपुर की मुंगरा सीट से, चौधरी हापुड़ की धौलाना सीट से और बिंद प्रयागराज की हंडिया सीट से विधायक हैं।

बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में इन छह विधायकों को इस साल पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment