अयोध्या दौरे पर पहुंचे केजरीवाल, सरयू आरती की, मंगलवार को करेंगे रामलला के दर्शन

Last Updated 25 Oct 2021 10:29:18 PM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरयू आरती की। अयोध्या में सरयू का दुग्ध अभिषेक भी किया।


अयोध्या दौरे पर पहुंचे केजरीवाल, सरयू आरती की

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले सुबह सुलतानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लोनिवि निरीक्षण भवन पहुंचकर विश्राम किया। ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी व गौरीगंज में 2014 में चुनावी दौरे के दौरान दर्ज मुकदमा चल रहा है।

अरविंद केजरीवाल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुसाफिरखाना व गौरीगंज के मुकदमे में स्वेच्छा से जमानत कराने की अर्जी विशेष न्यायधीश पीके जयंत को दी थी। सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की व्यक्तिगत उपस्थिति पर स्टे दे दिया था। अब इन्होंने स्वेच्छा से उपस्थित होकर जमानत की अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल एमपी एमएलए कोर्ट गए जहां उनकी पेशी चली।

मुख्यमंत्री की जमानत को कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने मुख्यमंत्री ने का जमानत नामा मंजूर कर लिया वहीं आरोपों से मुक्त होने की अर्जी को खारिज कर दिया। आरोप के आधार पर साक्ष्यों पर सुनवाई अब तीन नवंबर को होगी।



अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं अपने आप को कि मुझे प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या आने का मौका मिला और अभी मां सरयू की आरती करने का मौका मिला। सबसे पहले मैं उपस्थित संतगण को प्रणाम करना चाहता हूं। जितनी आत्मीयता के साथ संत जन आरती करवाई उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

इस मौके पर मां सरयू से दिल्ली के कल्याण के लिए, उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करना चाहता हूं। एक तो भी पूरे देश कोरोना नाम की महामारी से बुरी तरह से पीड़ित है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से महामारी थोड़ी कंट्रोल में है। लेकिन मैं समझता हूं कि मां सरयू और प्रभु श्रीराम की कृपा होगी तो जरूर हम सब लोगों को इस महामारी से मुक्ति मिलेगी। आज अयोध्या आकर मां सरयू की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मैं यहां हाथ जोड़कर मां सरयू से विनती करता हूं कि हमारे देश को जल्दी इस महामारी से मुक्ति मिले।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश में गरीबी है, आज हमारे देश के अंदर अशिक्षा है, आज हमारे देश के अंदर तरह-तरह की बीमारियां हैं। भिन्न-भिन्न समस्याएं हैं। मैं सभी देवताओं से प्रार्थना करता हूं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि मेरा भारत वर्ष जल्दी दुनिया का नंबर वन देश बने।

प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि रामराज्य की अवधारणा को आत्मसात करके आदर्श शासन व्यवस्था संचालित करने का जो काम पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया है वैसा ही कार्य यूपी में किया जा सके इसके लिए उन्होंने पुण्य सलिला मां सरयू से प्रार्थना की। इसी क्रम में वह मंगलवार को प्रात: हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करके रामलला के दरबार में प्रभु श्रीराम से आशीष लेने जाएंगे।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment