राम के द्रोही कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ये जो रामद्रोही हैं, दंगाइयों को गले लगाने वाले लोग हैं, सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले लोग हैं, इनसे जितनी ही दूरी रहेगी उतना ही भविष्य उज्ज्वल रहेगा।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां विकर्मा समाज के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, जो रामद्रोही होगा वह आपका हितैषी कभी नहीं हो सकता है, यह आपकी जिम्मेदारी है कि अपने समाज के लोगों को जाकर बताएं और सरकार के कारनामों को जन जन तक पहुंचाएं।
हम वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित करने की योजना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
पूर्ववर्ती सरकारों खासतौर से सपा की कड़ी आलोचना करते हुए योगी ने कहा, पहले की सरकारें अपने परिवार को ही प्रदेश मान लेती थीं, एक परिवार 2012 से 2017 तक लूट खसोट में लगा था और महाभारत के सारे रिश्ते उनके पास थे, कोई किसी को मार रहा था, कोई किसी का कब्जा कर रहा था।
| Tweet![]() |