किसानो के खिलाफ षडयंत्र रचने वाली भाजपा होगी खत्म : अखिलेश

Last Updated 01 Dec 2020 10:16:24 AM IST

विपक्ष पर किसानो को भ्रमित करने के प्रधानमंत्री मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को अन्नदाता अच्छे से समझता है और किसान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उखाड़ फेकेंगा।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘‘आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघषर्रत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे। भाजपा अब खत्म।’’


     
गौरतलब है कि मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष पर नये कृषि कानून को लेकर किसानो को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुये कहा था कि दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल करने वाले आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने की साजिश रच रहे है हालांकि उनकी सच्चाई देश के सामने आ रही है।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment