राम मंदिर फैसले की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने सभी आयोजनों पर लगाई रोक

Last Updated 09 Nov 2020 02:00:17 PM IST

राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसले की पहली वषर्गांठ पर आज भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है।


रामजन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से नगर की शांति न भंग होने पाए। वहीं, दूसरी तरफ फैसले की वषर्गांठ मनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पिछले वर्ष नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर जमीन के मालिकाना हक को लेकर फैसला सुनाया गया था और माना था कि पूरी जमीन रामलला की है। आज फैसले का एक साल पूरा हो रहा है जिसके बाद पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया और अब मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

अयोध्या की सीमाओं के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राम जन्मभूमि जाने वाले लोगों के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी को लेकर अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन न करने की चेतावनी दी है साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी भी प्रकार का आयोजन बिना अनुमति के किया जाएगा तो प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

वार्ता
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment