प्रो. रामगोपाल यादव सपा से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित

Last Updated 14 Oct 2020 01:28:15 AM IST

राज्यसभा की आगामी 25 नवम्बर को रिक्त हो रही यूपी की 10 सीटों के चुनाव की आयोग ने मंगलवार को घोषणा की।


प्रो. रामगोपाल यादव सपा से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस चुनाव में प्रो. राम गोपाल यादव को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यूं तो रिक्त हो रही सीटों में से अभी चार सपा के पास हैं।

प्रो. रामगोपाल यादव भी मौजूदा सदस्य  हैं। मगर विधानसभा में विधायकों की संख्या (48) के बूते सपा सिर्फ एक सीट ही सीधे तौर पर जीत सकती है। इसके लिए पार्टी ने प्रो. यादव को टिकट दिया है। प्रो. रामगोपाल यादव सबसे पहले 1992 में सपा सदस्य के रूप में राज्यसभा गये थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment