गैंगरेप से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी

Last Updated 14 Oct 2020 01:24:52 AM IST

सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव के मजरे में रहने वाली अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया, जिससे क्षुब्ध होकर मंगलवार की सुबह सूने घर में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


गैंगरेप से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी

मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर एक नामजद व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  मंगलवार की सुबह किशोरी के माता-पिता गांव से कुछ दूर खेतों में बने डेरा में जानवरों को चारा-भूसा करने गए थे। घर पर किशोरी व उसका 10 वर्षीय भाई मौजूद थे। इसी बीच भाई के घर से बाहर चले जाने पर किशोरी बरामदे में अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी।

कुछ देर बाद घर लौटे भाई ने बहन को फंदे पर लटके देखा तब मां को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची मां ने बेटे की मदद से किशोरी को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी की मां का कहना है कि बीते आठ अक्टूबर को तीन युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भौंटी की तरफ ले गए थे, जहां उसके साथ गलत काम किया, जिससे क्षुब्ध होकर पुत्री ने खुदकुशी की है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ सिटी रजनीश यादव, क्राइम इंस्पेक्टर रामश्रय यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
चित्रकूट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment