योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे, कोई चोट नहीं
Last Updated 14 Oct 2020 12:45:39 AM IST
हाथी की पीठ पर योग करने के दौरान योग गुरु रामदेव बाबा हाथी पर से गिर गए।
![]() योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे |
मथुरा के महावन स्थित रामनरेती आश्रम में सोमवार को हुई घटना में योग गुरु को चोट नहीं आई है। लेकिन इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रामदेव हाथी की पीठ पर योग कर रहे थे, लेकिन जब हाथी चला तो वे उसकी पीठ से नीचे गिर गए। वीडियो में रामदेव को अपने ऊपर लगी धूल उड़ाते हुए और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।
| Tweet![]() |