CBI ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू की

Last Updated 11 Oct 2020 01:20:17 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि उसने हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच अपने हाथ में ले ली है।


सीबीआई ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया था कि एक आरोपी ने 14 सितंबर को बाजरा के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की थी।

केस की जांच पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही थी। सीबीआई ने यह जांच अपने जिम्मे उत्तर प्रदेश सरकार के आग्रह और उसके बाद केंद्र सरकार की अधिसूचना के फलस्वरूप लिया है।
सीबीआई ने कहा कि उसने केस की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।

पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इससे एक पखवाड़े पहले गांव में ही ऊंची जाति के चार लोगों ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया था।

हाथरस पुलिस ने 30 सितंबर को पीड़िता के शव को आनन-फानन में जला दिया था, जिसकी वजह से यूपी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment