उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, माता-पिता से लिखित सहमति जरूरी

Last Updated 11 Oct 2020 12:27:33 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग सात महीने के अंतराल के बाद 19 अक्टूबर को राज्यभर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की सशर्त मंजूरी दे दी है। कक्षा 8 और उससे नीचे के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।


(फाइल फोटो)

व्यक्तिगत रूप से कक्षाएं केंद्र के गृह मामलों के मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के तहत संचालित की जाएंगी।

दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी और माता-पिता से लिखित सहमति की आवश्यकता होगी।

स्कूलों को गेटों, कक्षाओं और वॉशरूम के पास नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराने की आवश्यकता होगी। फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहनना और छात्रों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करना होगा।

स्कूलों में एक कक्षा में छात्रों की एक निर्दिष्ट संख्या से अधिक नहीं होने चाहिए और सुबह की प्रार्थना सभाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्रों को कोई टिफिन और पानी की बोतल साझा नहीं करने दिया जाएगा।

2 अक्टूबर को, गृह मंत्रालय ने 'अनलॉक 5' के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे, उसी के तहत ये स्कूल खोले जा रहे हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment