उच्चतम न्यायालय कार्रवाई करे हाथरस कांड में:बसपा

Last Updated 01 Oct 2020 04:18:39 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने हाथरस दुष्कर्म कांड में उच्चतम न्यायालय से कार्रवाई करने की मांग करते हुए गुरुवार को कहा कि दुष्कर्म पीडिता के शव को उसके परिजनों को नहीं सौंपना राज्य सरकार और पुलिस की भूमिका में सन्देह पैदा करता है।


बसपा की अध्यक्ष मायावती

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने यहां कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा  दलित पीड़तिा के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना और उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह तथा आक्रोश पैदा करता है। बसपा पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर माननीय उच्चतम न्यायालय  इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामले में उत्तरप्रदेश सरकार तथा पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीं लगता है कि गैंगरेप पीड़तिा की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय तथा दोषियों को कड़ी सजा मिल पाएगी। ’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment