औरैया में फर्जी दस्तावेज बनाने वाला प्रधानाचार्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में पुरानी पेंशन का नियमित लाभ लेने के लालच में नियुक्त की तिथि में हेराफेरी कर कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले एक कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
![]() औरैया में फर्जी दस्तावेज बनाने वाला प्रधानाचार्य गिरफ्तार |
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कस्बा बिधूना के मोहल्ला गांधीनगर निवासी चन्द्रकिशोर शासी चिागुप्त इंटर कालेज मैनपुरी में शिक्षक थे जिन्होंने जुलाई 2014 में वहां से अपना स्थानान्तरण गांधी इंटर कालेज बिधूना के लिए कराया था।
स्थानान्तरण के समय उन्होने पुरानी पेंशन का नियमित लाभ पाने के लिए कूटरचित प्रमाण पा, शपथपा व फर्जी पांक के साथ अपनी नियुक्ति सन् 2007 के स्थान पर 2005 से पूर्व की दर्शाकर गांधी इंटर कालेज बिधूना में अपनी योगदान आख्या दी थी और कुछ दिनों बाद उन्हें कार्यवाहक प्रधानाचार्य का भी मिल गया था।
शासी द्वारा कागजों में की गयी हेराफेरी का मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय के शिक्षणोत्तर संघ व प्रबंधक रमेश चन्द्र अग्निहोत्री इस मामले की शिकायत तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक से की और दस्तावेजों के सत्यापन कराये जाने की मांग की।
जिसके बाद उन्होंने मैनपुरी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पत्राचार किया, जिसमें दस्तावेज फर्जी पाये गये और वास्तविक नियुक्ति सन् 2007 बतायी गयी।
उन्होंने चन्द्रकिशोर शासी को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा, तो कार्यवाहक प्रधानाचार्य के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर 17 अगस्त को विद्यालय के प्रबंधक रमेश चन्द्र अग्निहोत्री की तहरीर थाना बिधूना में चन्द्रकिशोर शासी के विरुद्ध धारा 428, 467, 468 व 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त प्रधानाचार्य तभी से फरार चल रहा था जिसे कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
| Tweet![]() |