गैंगस्टर विकास दुबे के फायनेंसर जय वाजपेई पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट
Last Updated 31 Jul 2020 12:08:43 PM IST
मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के फायनेंसर और व्यवसायी जय वाजपेई पर गैंगस्टर ऐक्ट लगा दिया गया है।
![]() विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट |
जय को 20 जुलाई को कानपुर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर विकास को हथियार और धन मुहैया कराने का आरोप है।
कानपुर पुलिस के मुताबिक जय के तीन भाइयों-रजत कांत वाजपेई, अजय कांत वाजपेई और शोभित वाजपेई को भी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले जय को आर्म्स ऐक्ट और क्रिमिनल कांस्पीरेसी के तहत गिरफ्तार किया गया था।
जय के घर से 20 गोलिया नहीं मिली थीं और जय यह नहीं बता सका था कि वे गोलियां कहां हैं।
| Tweet![]() |