यूपी: कासगंज में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या, 7 गिरफ्तार

Last Updated 27 Jul 2020 10:41:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिले के होडलपुर गांव में रविवार की देर रात एक गोलीकांड में तीन लोगों की मौत हो गयी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कासगंज पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने बताया कि होडलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें गोलीबारी हो गयी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है। एक को अस्पताल गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत टीम को एक्टिव किया गया। इस कारण 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने जिन हथियारों से घटना को अंजाम दिया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। सभी मामले की जांच हो रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान राजपाल उर्फ बाबा की केके राजपूत से पुरानी रंजिश है। दो दशक पहले केके के परिवार में किसी की हत्या की गई थी। इसमें पूर्व प्रधान जेल गए थे।

इसके अलावा पिछले साथ गांव में एक जुलाई को ऑनर किलिंग की घटना हो गई थी। इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान और केके राजपूत के परिवारों में तल्खियां और बढ़ गईं थीं। इसी के चलते केके राजपूत के पक्ष ने घटना को अंजाम दिया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment