लालजी टंडन की अस्थियां संगम में विसर्जित

Last Updated 24 Jul 2020 04:21:26 PM IST

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की अस्थियां शुक्रवार को उनके छोटे बेटे सुबोध टंडन ने यहां संगम में विसर्जित की।


पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (फाइल फोटो)

दिवंगत टंडन के लगभग 24 वर्षों तक निजी सचिव रहे संजय चौधरी ने बताया कि बाबू जी (लालजी टंडन) का प्रयागराज से विशेष लगाव रहा है और प्रदेश के नगर विकास मंत्री रहते उन्होंने दो कुम्भ मेले का आयोजन कराया था।

उन्होंने बताया कि टंडन कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा से ही उपलब्ध रहे। प्रयागराज के बाद उनकी अस्थियां अयोध्या की सरयू नदी और हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित की जाएंगी।

टंडन की अस्थियों को विसर्जित करने से पूर्व वीवीआईपी घाट पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल, नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़ और कई विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिवंगत टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि लालजी टंडन का गत 21 अप्रैल को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने गत 12 अप्रैल 85 वर्ष की आयु पूर्ण की थी।

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment