नोएडा में 2516 रैपिड एंटीजन जांच में मिले 45 कोरोना मरीज

Last Updated 24 Jul 2020 12:24:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले (नोएडा) के 5 क्षेत्रों में गुरुवार को रैपिड एंटीजन मेडिकल टेस्टिंग की गई।


नोएडा : 2516 रैपिड एंटीजन जांच में मिले 45 कोरोना मरीज

जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैम्प में कुल 2516 लोगों का रैपिड एंटीजन जांच हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। राहत की बात यह रही कि 2516 लोगों में से कुल 45 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित या संक्रमण संभावित व्यक्तियों की तत्परता के साथ पहचान संभव हो सके, इसलिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीम को तैयार रखा गया है, ताकि सूचना प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जा सके। हालांकि की 910 संक्रमित मरीजों का जिले के अलग अलग कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

यदि टीम के सदस्यों को किसी घर में रोगी मिलता है, तो उन रोगियों की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराई जाती है। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दी जाती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से ऐसे रोगियों को डेडीकेटेड क्वारंटाइन इकाई में भर्ती कराया जाता है।

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment