प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति पर मायावती ने जताई चिंता

Last Updated 17 Jul 2020 12:18:57 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने प्रवासी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने को लेकर चिंता जताई है।


बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)

इसके अलावा सरकार से कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "कोरोना महामारी और उसके कारण हुए लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल स्थिति में उत्तर प्रदेश में अपने घर वापस लौटे हैं। इन लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर और चिन्ता की बात है।"

उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाये गये सरकारी कोविड केन्द्रों में से अधिकांश में उचित साफ-सफोई और रख-रखाव नहीं हो रहा है। ऐसे में कहीं वे बीमारी के नए केन्द्र न बन जायें। सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment