शाहजहांपुर में बंदरों ने गिराई दीवार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Last Updated 17 Jul 2020 11:04:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाजिदखेल मोहल्ले निवासी अलताफ का परिवार घर के आंगन में सो रहा था कि इस बीच बंदरों के झुंड के हंगामे से पड़ोस की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसके मलबे में अलताफ की पुत्री शबनम (45), विवाहित नातिन रूबी (20), नाती शोयेब (06), शहबाज (08), नातिन चांदनी (03), नाती साहिल (14) और राहिल (12) घायल हो गये।

अलताफ के चीखने चिल्लाने से पड़ोस के लोगों ने मलबे में दबे सभी लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शबनम, रूबी, शोयेब, शहबाज और चांदनी को मृत घोषित कर दिया जबकि साहिल की हालत गंभीर बनी हुयी है। राहिल को मामूली चोट आयी है। घर के मुखिया अलताफ ने बताया कि पंखा खराब होने से पूरा परिवार गर्मी से बचने के लिये आंगन पर सोने चला गया था। सुबह बंदरों के झुंड ने पड़ोस की दीवार गिरा दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और इस हादसे में घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

वार्ता
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment