नोएडा : कोरोना के 607 सक्रिय मामले, कंटेनमेंट जोन 282 हुए

Last Updated 24 Jun 2020 08:50:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल 607 सक्रिय संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अस्पतालों में किया जा रहा है।


नोएडा : कोरोना के 607 सक्रिय मामले

वहीं, इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह कि 949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 कर दी है। श्रेणी 1 में 229 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं तो वहीं श्रेणी 2 में 53 कंटेनमेंट जोन हैं। इन कंटेनमेंट जोन में बड़ी संख्या में हॉउसिंग सोसाइटी के टॉवर, गांव व बाजार शामिल हैं।

कंटेनमेंट जोन की नई व्यवस्था के अनुसार, अगर किसी हाउसिंग सोसाइटी के टॉवर में 1 संक्रमित मरीज मिलता है तो उस टॉवर को सील किया जाता है और अगर सोसाइटी के एक से अधिक टॉवर में संक्रमित लोग पाए जाते हैं तो वहां सामुदायिक उपयोग वाले स्थलों को भी सील किया जाता है।

उसी तरह गांव में एक संक्रमित मरीज निकलने पर उस मोहल्ले को सील किया जा रहा है। गांव में एक से ज्यादा संक्रमित मरीज निकलते हैं तो पूरे गांव को सील किया जा रहा है।

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment