औरैया दुर्घटना पर अखिलेश बोले, यह हादसा नहीं हत्या है

Last Updated 16 May 2020 11:28:44 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के औरैया में दिल दहला देने वाली घटना में 24 मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते कहा कि सपा मृतकों के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता देगी।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार से मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपए दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे हादसे मजदूरों की हत्या हैं। भाजपा को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कुछ लोग सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर मौन साधे हैं। इसमें ऐसे हैं जो अपना घर चलाते हैं।

उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीया दुख, घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।"

अखिलेश यादव ने कहा, "घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबरें दिल दहलाने वाली हैं। मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रुपये की राशि दे।"

उल्लेखनीय है कि औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्राला के बीच हुई भीषण टक्कर में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment