बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने 'पैदल घर वापसी' कर रहे प्रवासी मजदूरों पर सरकार को घेरा
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर हलात पर दु:ख व्यक्त किया और कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें उनके लिए कारगर कदम उठाए।
![]() BSP-SP ने प्रवासी मजदूरों पर सरकार को घेरा (फाइल फोटो) |
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, "देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे-लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दु:खद। ऐसे में केन्द्र-राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिंदगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।"
2. साथ ही, लाचार/मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रु की घोषणा की गई है वह यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए ताकि यह उन्हें उनके अपने पाँव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों/मजदूरों को आगे पलायन करने हेतु विवश न होना पड़े। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2020
इससे पहले उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कर कहा था कि देश में अभूतपूर्व कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में थोड़े सुधार के लिए केंद्र ने जो भी कदम उठाए हैं, उन पर विश्वास करते हुए बीएसपी का यही कहना है इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही लाचार व मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, वह यूपी जैसे अति प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए, ताकि यह अपने पांव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों मजदूरों को आगे पलायन के लिए विवश न होना पड़े।
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है, पर घर लौट रहे उन बेबस मजदूरों के लिए कोई इंतजाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने को मजबूर हैं। अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मजदूर, किसान, गरीब के ख़िलाफ है. बीजेपी की कलई खुल गई है।"
श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है पर घर लौट रहे उन बेबस मज़दूरों के लिए कोई इंतज़ाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने पर मजबूर हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 15, 2020
अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मज़दूर, किसान, ग़रीब के ख़िलाफ़ है. भाजपा की कलई खुल गई है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कहा है कि राज्य के अनुरोध पर जो विशेष ट्रेनें चल रही हैं, उनके लिए प्रवासी मजदूरों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
| Tweet![]() |