आगरा में थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण
मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक 24 नए मामले आने से जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया है।
![]() सहारनपुर : अम्बेहटा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में निरीक्षण करते नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद। फोटो : एसएनबी |
पूरे देश में जहां 80 से अधिक जिलों में पिछले 10-12 दिनों से कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं तो वहीं आगरा में यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यही कारण है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित के मामलों में आगरा टॉप पर बना हुआ है तो वहीं पूरे देश में आगरा शहर 11वें नंबर पर आ गया है जबकि पहले नंबर पर मुम्बई है। आगरा में अब तक कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। शहर में अब कम्यूनिटी ट्रांसफर की चेन शुरू हो चुकी है जिसे तोड़ने में जिला प्रशासन फेल नजर आ रहा है। प्रशासन प्रतिदिन मीटिंग कर नए दिशा-निर्देश जारी कर रहा है लेकिन धरातल पर कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि आए दिन क्वारंटाइन सेंटरों पर बदहाल व्यवस्था के वीडियो वायरल हो रहे हैं तो इलाज के अभाव में कोरोना मरीज बेमौत अपनी जान गंवा रहे हैं।
फिरोजाबाद में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले
फिरोजाबाद। जनपद में सात नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब संक्रमित रोगियों की संख्या 105 हो गई है। इनमें एक एसएसआई सहित चार पुलिसकर्मी भी शामिल है। इन मरीजों में दो की मौत हो चुकी है। उधर जनपद के प्रशासनिक नोडल अधिकारी आगरा आयुक्त अनिल कुमार और पुलिस नोडल अधिकारी आईजी रेंज ए. सतीश गणोश ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 थी। सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने पुष्टि करते हुए बताया की सात और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 105 हो गई है। इन 105 लोगों में दो की मौत हुई है। एक को आगरा रेफर किया गया है। जबकि 12 लोग ठीक हो गए हैं। इस प्रकार अब जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीज 90 हैं।
मथुरा में महिला मिली कोरोना संक्रमित
मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आना जारी हैं। अब छटीकरा क्षेत्र की 24 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नयति हस्पिटल के समीप रहने वाली महिला के सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण आने पर रेंडम सैम्पल लिए गए थे। इस मरीज के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को इस महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ डाक्टर शेर सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 1047 लोगों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें से 289 पेंडिंग हैं, जबकि 735 निगेटिव आए हैं। कुल 14 सेम्पल पॉजिटिव आए हैं। इनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं।
डाक्टर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
चांदपुर/बिजनौर। निजी चिकित्सक पति के बाद पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला को मेरठ आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दम्पति के सम्पर्क में आने वाले 44 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के भेजे हैं, साथ ही सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 29 हो गई है।
संभल में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव
संभल। जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से इससे संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 19 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार देर शाम प्राप्त रिपोर्ट में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से दो संभल की नई सराय निवासी हैं जिसमें एक नौ वर्षीय बालिका तथा एक युवक है। तीसरा संक्रमित गत 23 मार्च को संक्रमित मिले रजपुरा गांव के युवक का चार बर्षीय भतीजा है। रजपुरा के इस संक्रमित युवक की मां की रिपोर्ट भी 25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें एक जमाती की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 52
बुलंदशहर। जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से जहां प्रशासनिक अमला हलकान है वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि नोएडा एवं सैफई लैब से आई 131 लोगों की रिपोर्ट में123 लोग निगेटिव, 7 लोगों का रिपिट सैम्पल तथा हापुड़ निवासी एक युवक की फालोअप रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमित मरीज को चिट्टा अस्पताल केएल 1 में भर्ती कराया गया है। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 52 हो गयी है जिसमें से पांच लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और एक चिकित्सक की मौत हो चुकी है तथा शेष 47 लोगों का इलाज चल रहा है।
सहारनपुर में पांच कोरोना संक्रमित मिले
सहारनपुर। जनपद में बुधवार को पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। गौरतलब है कि जनपद में पिछले 22 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। जनपद में विगत तीन अप्रैल को थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के साथ ही 26 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 166 हो गई थी। इसमें से दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण यह आंकड़ा घटकर 164 हो गया था परन्तु बुधवार को पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते मरीजों की संख्या 169 हो गई है।
रामपुर में मिले तीन कोरोना संक्रमित
रामपुर। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन नये मरीजों की पहचान के बाद जिले में अब तक कोविड-19 पीड़ितों की तादाद 18 हो गई है। जिलाधिकारी एके सिंह ने बताया कि यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है जबकि अमरोहा जिले के छह संक्रमितों को जौहर विश्वविद्यालय में बनाये गये एल वन क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है। इस प्रकार यहां कुल 24 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि नये तीन मामलों में दो कोरोना पॉजिटिव तहसील टाण्डा के उस व्यक्ति के परिवार से हैं जिसकी कोरोना के कारण जिला मुरादाबाद में मौत हो चुकी है वहीं शहर के डालमिया अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मी को पहले होम क्वारंटाइन किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। हालांकि इनमें से छह संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और दूसरा रिपीट सैम्पल भी निगेटिव आता है तो इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
अलीगढ़ में आठ मिले कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कालेज से आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें उनके परिवार को क्वारंटीन करने के साथ कोरोना संक्रमितों को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। एक किमी. के एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें काजीपाड़ा के पांच वर्षीय बालक, 43 वर्षीय महिला, सराय मियां कुरैशियान के तीन लोग हाथीपुल के दो लोग और एक देहलीगेट के हैं। डीएम ने बताया है कि अब तक जनपद में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से एक मरीज की मृत्यु तथा एक मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुका है। शेष 31 एक्टिव मरीज अभी एल-1 अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
| Tweet![]() |