उप्र में कोरोना के 81 नए मामले, कुल संख्या 2134

Last Updated 30 Apr 2020 01:30:19 AM IST

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 81 नए मामले सामने आए, औश्र इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2134 पहुंच गई है। बीमारी की जद में 60 जिले हैं।


उप्र में कोरोना के 81 नए मामले, कुल संख्या 2134

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 430, लखनऊ 205, गाजियाबाद 61, नोएडा 137, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 207, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 53, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 8, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 110, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 182, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मीरजापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 25, भदोही 1, इटावा 3, कासगंज 2, संभल 18, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1, एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 32, श्रावास्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 3, झांसी 3, और गोरखपुर में 1 लोग अब तक कोरोना पजिटिव पाए गए हैं।



उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अभी तक 510 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि "प्रदेश में अब तक 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। जिनमें से सात जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त होने में सफल हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला।"

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि "मेडिकल क्वारंटीन में 11487 लोगों को और आइसोलेशन में 1769 लोगों को रखा गया है। मंगलवार को एल1 में 75 इकाइयों को जोड़ा गया है। जिससे अब आइसोलेशन बेड की संख्या 17194 और क्वारंटीन बेडों की संख्या 21569 हो गई है। साथ ही अब प्रदेश में एल1 के अस्पतालों की संख्या 155, एल 2 के अस्पतालों की संख्या 78 और एल 3 के अस्पतालों की संख्या छह हो गई है।"

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 3799 कोरोना के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें पिछले सैंपल समेत 4071 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment