'योगी है तो न्याय है' ट्विटर पर करता रहा ट्रेंड

Last Updated 29 Apr 2020 08:44:01 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते कदम रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसकी प्रशंसा उनके समर्थक सोशल मीडिया में कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यूजर्स कोविड-19 की महामारी को लेकर योगी सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त गरीबों, श्रमिकों, वृद्धों और दिव्यांगों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था, आर्थिक सहयोग और अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की घरवापसी से जुड़ी जानकारियों को समर्थक ट्वीट और रीट्वीट कर रहे थे, जिस कारण हैशटैग 'योगी है तो न्याय है' टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा।

योगी के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से निर्णायक युद्ध लड़ रहा है। नेक नीयत, कर्मठ व्यक्तित्व और सेवाभाव के साथ आज उत्तर प्रदेश शांति-न्याय और समृद्धि का प्रतीक प्रदेश बनकर राष्ट्रीय फलक पर उभरा है।"

एक और ट्वीट में लिखा गया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट मानना है कि सुशासन की ठोस नींव कानून के राज पर ही स्थापित हो सकती है। अगर कानून का राज नहीं है तो सुशासन की परिकल्पना ही अपने आप में बेमानी है। आज उत्तर प्रदेश में न्याय सर्वसुलभ है।"

देखते ही देखते पूरे देश से मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में ट्वीट होने लगे। इसके बाद हैशटैग 'योगी हैं तो न्याय है' लगातार टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा। इस दौरान समर्थकों और विरोधियों की जंग भी देखने को मिली।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment