प्रवासी मजदूरों का पेट भरने के लिए सरकार खोले गल्ला गोदाम : मायावती

Last Updated 27 Apr 2020 06:14:55 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने लॉकडाउन के दौरान प्रावसी मजदूरों का पेट भरने की मांग उठाई है।


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने कहा कि लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराएं वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे घातक कोरोना बीमारी से बच पाएंगे।

मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा, "केन्द्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराये वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पायेंगे? सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा।"


उन्होंने आगे लिखा, "वैसे बेहतर तो यही होगा कि सरकारें लॉकडाउन से पीड़ित इन लाखों मजलूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाये तथा इनको जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करे, बी़ एस़ पी़ की पुन: यह मांग है।"
 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment