कोरोना: आगरा के बिगड़ते हालात पर बोले अखिलेश, जागो सरकार

Last Updated 27 Apr 2020 12:52:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि योगी का आगरा मॉडल विफल हो चुका है।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का 'आगरा मॉडल' महापौर के अनुसार असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा।"

उन्होंने कहा, "न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है।"

अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया। इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था।


पत्र में जैन ने कहा, "आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गये हैं इसलिए मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइये, कृपया बचाइये।"

आगरा के महापौर की ओर से लिखे गये उक्त पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को ट्वीट भी किया था।

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment