कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 14 नए मामले, कुल संख्या 129
Last Updated 27 Apr 2020 07:33:31 PM IST
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है।
![]() कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 14 नए मामले |
आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 186 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 172 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकी 14 पॉजिटिव मामलों में छह हेल्थ वर्कर्स एसएसपीएचजीटीआई से हैं, वहीं एक ईएसआई और एक जिला अस्पताल से है।
बाकी कोरोना संक्रमित मरीज ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा, जोनछना, नोएडा के निठारी, ग्रेटर नोएडा के पाई-1, छोटपुर सेक्टर 63 और चौड़ा गांव के हैं।
बयान के अनुसार, जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 129 हो गई है। वहीं अब तक 71 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 58 कोरोना संक्रमित मरीजों का नोएडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
| Tweet![]() |