Coronavirus: नोएडा में एक और CMO को हटाया गया
नोएडा में कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के सीएमओ डॉ एपी चतुर्वेदी को पद से हटा दिया है।
![]() (फाइल फोटो) |
अब नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉ दीपक ओहरी को लाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शनिवार देर रात ये आदेश पारित किया गया।
दीपक ओहरी होंगे नोएडा के नए सीएमओ
आदेश में कहा गया है कि डॉ दीपक ओहरी को नोएडा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। ओहरी को तत्काल प्रभाव से नोएडा आकर पदभार संभालने को कहा गया है।
डॉ. एपी चतुर्वेदी को हटाने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
करीब 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर का जायजा लिया था उस वक्त भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके पद से हटा दिया था और डॉ चतुर्वेदी को इसकी कमान सौंपी गई थी।
अब उनको हटाकर डॉ दीपक ओहरी को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
| Tweet![]() |