अधिकारियों से बोले योगी, प्रदेश में इस कठिन दौर में कहीं कोई भूखा न रहे

Last Updated 17 Apr 2020 03:48:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कहीं कोई भूखा न रहे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा, वितरण प्रणाली को लगातार बेहतर करें, जिससे ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें। प्रदेश में इस कठिन दौर में कोई भूखा न रहे। इसके लिए कम्युनिटी किचन की समीक्षा करें। हर व्यक्ति को खाद्यान जरूर मिले, कोई भूखा न रहे। अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं भी है तो भी उसे खाद्यान्न मुहैया कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया, प्रदेश में हॉटस्पॉट बस्तियों में 1648 डोर स्टेप डिलेवरी मिल्क बूथ-मैन ने दूध वितरित किया। इन बस्तियों में 317276 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इनके साथ ही प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में 2.29 फूड पैकेट्स की डिलीवरी की गई है। हमने कम्युनिटी किचन को लेकर हर जिले में पैसा दिया है। यह व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है। इसे आगे बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कम्युनिटी किचन का मोहल्ले के हिसाब से सर्वे किया जाना है। योगी ने इस बात पर खासा जोर दिया कि प्रदेश में कहीं पर कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसका ध्यान रखना अति आवश्यक है।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के विषय पर हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए क्षेत्रों में लॉकडाउन का खासतौर पर बेहद सख्ती से पालन किया जाए।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment