लखनऊ में महिलाओं को दिए जाएंगे मुफ्त सैनिटरी नैपकिन, साबुन और सैनिटाइजर

Last Updated 09 Apr 2020 02:06:56 PM IST

काफी इंतजार के बाद आखिरकार लखनऊ जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन, साबुन और हैंड सैनिटाइजर बांटने का निर्णय लिया है।


जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने कहा कि महिलाओं को छह 'सखी' वैन के माध्यम से मुफ्त सैनिटरी नैपकिन, साबुन और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, "हमें पता चला कि लॉकडाउन के दौरान, कुछ क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन नहीं मिल रहा था। हमने उन क्षेत्रों का एक रूटमैप तैयार किया है। वैन वहां तक पहुंचेगी और उन्हें मुफ्त नैपकिन, साबुन और सैनिटाइजर प्रदान करेंगी।"

उन्होंने कहा कि जो महिलाएं इन आवश्यक वस्तुओं का लाभ उठाना चाहती हैं, वे एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकती हैं।

लॉकडाउन अवधि के दौरान काम कर रहे ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स उन वस्तुओं को देने से मना कर रहे हैं जो 'गैर-आवश्यक' हैं। उनकी आवश्यक सूची में केवल आटा, दाल, चावल, नमक और खाना पकाने का तेल शामिल हैं। सैनिटरी नैपकिन, टूथपेस्ट, शैंपू जैसे आइटम उनकी सूची में नहीं हैं। वहीं ये सारी चीजें छोटे किराने के दुकानों से पहले ही खत्म हो चुकी हैं।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment