लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 15 जिले पूरी तरह सील

Last Updated 08 Apr 2020 03:04:21 PM IST

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को सील कर दिया है।


यह आदेश आज (बुधवार) रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।  ये जिले 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने जिन 15 जिलों को सील किया है वे लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, महाराजगंज, सीतापुर, बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, बस्ती, सहारनपुर और फिरोजाबाद हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस दौरान यहां सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी और मेडिकल टीम को ही अनुमति होगी।

उल्लेखनीय है कि ये सभी जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment