कोरोनावायरस : नोएडा में ड्रोन के जरिए मस्जिदों पर नजर

Last Updated 03 Apr 2020 05:08:57 PM IST

लॉकडाउन के सख्त क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते जिला प्रशासन ने नोएडा स्थित मस्जिदों की ड्रोन के जरिए निगरानी की, ताकि मस्जिदों में सामूहिक नमाज न अदा की जा सके।




कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है।

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने बताया, "ड्रोन के जरिए कम कर्मी कई इलाकों में निगरानी रख सकेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी, साथ ही अब मेडिकल फेसिलिटी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।"

उन्होंने कहा कि ड्रोन से हमें बड़ी मदद मिलेगी और निगरानी रखने में ज्यादा आसानी होगी, वहीं आवासीय इलाकों में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-16 में एक पिछले शुक्रवार को एक घर की छत पर कुछ लोगों द्वारा इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद नोएडा में आज जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि लोग एक जगह पर जमा होकर नमाज न अदा कर सकें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
 

आईएएनएस
गौतमबुद्ध नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment