नए डीएम के आदेश पर सीजफायर कम्पनी सील

Last Updated 01 Apr 2020 12:53:22 AM IST

कार्यभार संभालने के साथ ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले में कोरोना का संक्रमण फैलाने वाली सेक्टर-135 स्थित सीजफायर कंपनी को सील करने का आदेश जारी कर दिया।


नोएडा जिलाधिकारी सुहास एलवाई (फाइल फोटो)

उधर कम्पनी के निदेशक का भी कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है।

इस कंपनी को कोरोना का संक्रमण जिले में फैलाने का जिम्मेदार माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सीज फायर कम्पनी का निदेशक सेक्टर-44 में रहता है। करीब तीन दिन पूर्व उसने डा. पैथ लैब से जांच कराई थी। सोमवार को रिपोर्ट आई है।

यह रिपोर्ट आने के बाद निदेशक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा स्थित संजीवनी अस्पताल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे के लिए सील कर दिया है।

इस अस्पताल में एक युवक का उपचार किया गया था, जो अब जांच में कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment