लखनऊ में इंटरनेट शटडाउन बढ़ाया गया

Last Updated 24 Dec 2019 11:33:21 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंटरनेट शटडाउन को अब बुधवार मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है। शटडाउन का मंगलवार को पांचवां दिन है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे से ठीक पहले शटडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लोक भवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार रात निर्णय लेते हुए कहा कि शटडाउन दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा होने के बाद इंटरनेट सेवाएं 19 दिसंबर से बंद हैं। जिससे क्रिसमस पर ई-कॉमर्स व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उपभोक्ताओं के डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स का प्रयोग करने में असमर्थ होने के कारण विभिन्न व्यापारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।



इसके अलावा फूड डिलीवरी और कैब सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम मोदी के दौरे को देखते हुए लिया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment