CAA : मऊ के बाद आजमगढ़ में उपद्रव
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोमवार को मऊ में हुआ उपद्रव तनावपूर्ण स्थिति में शांत हुआ तो मंगलवार को उसकी आंच से आजमगढ़ का मुबारकपुर कस्बा भी सुलग उठा।
![]() आजमगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करते मुस्लिम समुदाय के लोग। |
वहां उग्र प्रदर्शनकारियों ने पथराव व तोड़फोड़ की। पुलिस ने लाठी भांजकर स्थिति काबू करने की कोशिश की। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। गलियों में पीएसी व सीआरसीएफ के जवानों ने रूट मार्च किया। मऊ में इसी मामले में डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र को हटा दिया गया।
मुबाकरपुर कस्बा स्थित एक अरबी यूनिवर्सिटी के पास से छात्र व कुछ अन्य लोग मंगलवार को दोपहर में नागरिक संशोधन कानून को लेकर शांति प्रदर्शन के लिए निकले लेकिन वे उग्र होने लगे और प्र्दशनकारियों के बीच से कुछ शरारती तत्वों ने ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा और तोड़फोड़ शुरू हो गयी। इस बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह, जिलाधिकारी एन पी सिंह भारी फोर्स के साथ पहुच गये।
मंगलवार को मुबारकपुर स्थित अरबी यूनिर्वसटिी के छात्र शांति मार्च कर रहे थे इस बीच पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और उसमें से अधिकांश छात्र मान भी गये और वह वापस कैम्पस में जाने लगे इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और देखते ही देखते माहौल खराब होने लगा और कस्बे से बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गये और नारेबाजी कर पथराव करने लगे। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए हल्का बल का प्रयोग कर लोगों को खेदड़ दिया। बाद में सड़कों पर धरनारत लोगों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। कस्बे में तनाव की स्थिती को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर कैम्प किये। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। जिलाधिकारी एवं एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान कैम्प किए हुए हैं और उक्त घटनाओं पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं कस्बा में सीआरपीएफ के जवानों सहित पीएसी के जवान एवं पुलिस के जवान गलियों में रूट मार्च व्यवस्था को चलाने में लगे हुए हैं जिससे स्थिति को शान्ति पूर्ण बनाये रखा जाय। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को गुमराह कर सड़कों पर ले आये और माहौल खराब करने की कोशिश की। मुबारकपुर में शरारती तत्वों पर निगाह रखी जा रही है और जिन लोगों ने कस्बे का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश किया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस वीडियो का अवलोकन कर शरारती तत्वों को चिन्हित कर रही है।
उधर मऊ में नगरिकता संशोधन कानून एवं बिजली बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान मऊ में हुई आगजनी,तोड़फोड़ एवं हिंसक घटनाओं के दौरान लापता रहे आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार तिवारी को मुख्यमंत्री ने आखिरकार हटा दिया। मऊ में भड़की हिंसा के मद्देनजर नए डीआईजी के रूप में जे रविन्द्र गौड़ को कमान सौंप दी गई है। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को सदर चौक से मिर्जाहादीपुरा चौक तक विभिन्न सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान मंडलायुक्त आजमगढ़, डीआईजी, डीएम-एसपी अपने लाव लश्कर एवं सीआरपी और आरएएफ बटालियन के साथ मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किए, साथ ही प्रशासनिक अफसर ध्वनि विस्तारक यत्रों से शांति में खलल डालने वालों को सख्त चेतावनी भी दिए।
डीएम ज्ञान प्रकाश ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा रहा हैं। उन्हें चिंहित किया जा रहा है। कहा कि अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी की तहरीर पर थाने में तोड़फोड़,आगजनी और हिंसक वारदातों को अंजाम देने के मामले में 85 नामजद और 550 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें से 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धर पक ड़ की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन मंगलवार को कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
| Tweet![]() |