गाजियाबाद सामूहिक आत्महत्या: मृतक गुलशन का साढू गिरफ्तार
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सनसनीखेज हत्या-आत्महत्या कांड में पुलिस ने कारोबारी गुलशन वासुदेव के साढू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘वासुदेव के साढू राकेश वर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले में अन्य आरोपी उसकी मां फूला वर्मा फरार है।’’
वासुदेव (45), उसकी पत्नी प्रवीण और प्रबंधक संजना ने इंदिरापुरम की कृष्णा अपरा सोसाइटी में अपने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से मंगलवार तड़के कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि वासुदेव ने मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे अपने बेटे ऋतिक (14) और बेटी ऋतिका (18) की गला काटकर हत्या कर दी थी। उसने साथ ही अपने पालतू खरगोश को भी मार डाला था।
| Tweet![]() |