नोएडा में लगी भीषण आग,दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Last Updated 04 Dec 2019 12:44:25 PM IST

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में मंगलवार रात करीब दो बजे लगी भयंकर आग की वजह से दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।


इस आग में एक महिला की मौत भी हो गई। 

गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि बरौला गांव के पास विशाल मेगा मॉल के पीछे बनी झुग्गियों में बीती रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। इस आग में दो दर्जन झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

उन्होंने बताया कि घटना के समय झुग्गी में सो रही महिला 30 वर्षीय कंचन की जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

झुग्गियों में आग लगने की वजह से आस-पास की सभी झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इतनी ठंड में रात सड़क पर गुजारनी पड़ी। मासूम बच्चे सड़क पर कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए देखे गए। घटना की सूचना पाकर शहर की कुछ सामाजिक संस्थाएं भी मौके पर पहुंची तथा प्रभावित लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं और कपड़े आदि दिए।

 

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment