मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि कहा- उनके सपनों को करेंगे साकार

Last Updated 09 Oct 2019 10:44:31 AM IST

बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दलित उद्धार के लिए शुरू किए गए उनके आंदोलन को आगे बढाते हुए उनके सपने साकार करने का संकल्प व्यक्त किया।     

मायावती ने दिल्ली स्थित प्रेरणा केंद्र में कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जातिवादी ताकतों से मिल रही चुनौतियों का सामना सूझबूझ से करते हुए आगे बढना होगा।     

बसपा प्रमुख ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ‘‘बामसेफ, डीएस4 तथा बसपा आंदोलन के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर पार्टी  की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। उपेक्षितों के हक में उन्होंने कहा था कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।’’    

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केंद्र में तथा लखनऊ के वीआईपी रोड में स्थापित कांशीराम स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक कांशीराम को पुष्पांजलि और श्रद्धा-सुमन अर्पित।’’    



मायावती ने कांशीराम के सपनों को साकार करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन को समर्पित कांशीराम जानते थे कि जातिवादी और संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से बसपा आंदोलन को चुनौतियाँ देती रहेंगी। इसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढना है, जिसका बेहतरीन उदाहरण उत्तरप्रदेश है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment