आजम खान के रिसॉर्ट की बाउंड्री वाल गिरायी गयी

Last Updated 16 Aug 2019 01:23:44 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के खिलाफ करीब 50 मुकदमे दर्ज करने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को उनके ‘हमसफर रिसॉर्ट’ की बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया।


समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंचाई विभाग की निगरानी में दो जेसीबी मशीनों द्वारा दीवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सिंचाई विभाग की जमीन पर हुये इस निर्माण को लेकर विभाग ने कई नोटिस खान को दी थी। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने सपा सरकार के शासनकाल में सिंचाई विभाग की करीब 9000 वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा कर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निकट रिसॉर्ट का निर्माण कराया है।

रामपुर जिला प्रशासन ने खान और उनके परिजनों के खिलाफ विभिन्न मामलों के करीब 50 मुकदमे दर्ज कराये हैं। सरकारी और गरीब किसानों कृषि योज्ञ भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप के साथ पिछली 29 जुलाई को उन्हें भूमाफिया घोषित किया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉड्रिंग के मामले में खान के खिलाफ जांच कर रहा है।

वार्ता
रामपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment