उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा उस पर कार्रवाई होगी : उपमुख्यमंत्री

Last Updated 01 Aug 2019 08:15:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव काण्ड और रामपुर के अब्दुल्ला आजम मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा, उस पर कार्रवाई होगी।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपनी पत्नी राजकुमारी देवी और पुत्र योगेश के साथ वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यहां निकुंज भवन में हवन-पूजन भी किया।     

उन्होंने परिवार के साथ आज सुबह भगवान बांकेबिहारी के दर्शन किए और उसके बाद वीआईपी मार्ग स्थित निकुंज भवन में हवन-पूजन किया।    

इसके बाद संवाददाताओं के सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश में अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जहां भी जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। फिर चाहे वह कोई भाजपा का विधायक हो, अथवा किसी विपक्षी दल का।’’    

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मामला उन्नाव घटना का है, तो भाजपा के निलंबित विधायक कुलदीपसिंह सेंगर की सदस्यता पार्टी ने पूरी तरह से खत्म कर दी है और कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी गई है।’’    



इस मामले में पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्नाव काण्ड की निष्पक्ष जांच चल रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी।’’    

सपा नेता आजम खान के पुत्र एवं विधायक अब्दुल्ला आजम के मामले में की गई कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा कि रामपुर में कुछ भी गलत नहीं किया गया है। जो भी कार्रवाई अब तक की गई है, वह कानून के दायरे में ही हुई है। किसी भी मामले में दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment