यूपी: 3.5 लाख वकील आज हड़ताल पर

Last Updated 29 Jul 2019 10:42:56 AM IST

उत्तर प्रदेश में सोमवार को वकील हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेशभर में लगभग 3.5 वकील अदालत नहीं जाएंगे लेकिन काम करने की बेहतर स्थिति और सुरक्षा की मांग के लिए मीडिया को संबोधित करेंगे।


(फाइल फोटो)

इस दौरान वे पिछले महीने आगरा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या का मुद्दा उठाएंगे।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रमुख हरि शंकर सिंह के अनुसार, तहसील स्तर से उच्च न्यायालय स्तर तक के वकील इस हड़ताल में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा, "हम सभी वकीलों के लिए काम करने के लिए बेहतर हालात और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। जिन वकीलों की हत्या हो गई है, उनके परिजनों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा देना चाहिए।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment