सुल्तानपुर के लोग अब निडर और आजाद होकर जिंदगी जिएं: मेनका

Last Updated 25 Jun 2019 10:09:12 AM IST

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अब यह क्षेत्र उनका है, लोग निडर और आजाद होकर अपनी जिंदगी जिएं।


मेनका गांधी (फाइल फोटो)

मेनका ने कहा, "जनता को कोई भी परेशानी हो तो तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है। उसका निस्तारण होगा। अब यहां के लोग आजाद और निडर होकर अपनी जिंदगी जिएं। पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर चाहे जो अधिकारी हो, अगर वह काम करेगा तो रहेगा। नहीं तो जनपद छोड़कर दूसरे जिले में चला जाएगा।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अरवल, इसौली, हैहनाकला, बीहीनिदूरा में जनसभा कर जनता से निडर रहने को कहा।

उन्होंने कहा, "अब सुल्तानपुर के इसौली में डरने की जरूरत नहीं है। जिस दिन से मैं जीती हूं, उस दिन से अच्छा हो रहा है। सुल्तानपुर में भ्रष्टाचारियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा। गलत अधिकारी अपने लिए किसी दूसरी जगह की तलाश कर लें। मैं विकास करूंगी, जिससे आप लोगों को समस्या से निजात मिल सके।"

मेनका अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची हैं।

आईएएनएस
सुल्तानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment