यूपी में बढ़ते अपराध और महंगाई पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- राज्य की जनता त्रस्त

Last Updated 17 Jun 2019 01:24:52 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति पर और बिजली की दरों में बढोतरी के दायरे में निम्न आय वर्ग के लोगों को शामिल किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य की जनता त्रस्त है। मायावती


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के साथ-साथ सर्वसमाज की बहन- बेटियों की जान एवं इज्जत-आबरू के सम्बंध में अराजकता जैसी स्थिति अति-दु:खद और अति-चिन्ता का विषय है।’’    

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी दावों के विपरीत पूरे प्रदेश में हर प्रकार के जघन्य अपराधों की बाढ से जनता में त्राहि-त्राहि।’’    

मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमत बढाये जाने और इसके दायरे में कम आय वर्ग के लोगों को भी शामिल किए जाने की निंदा की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उप्र की त्रस्त जनता और बीपीएल परिवारों पर भी बिजली की दरों में भारी वृद्धि करके उन्हें तेज झटका देने की सरकार की तैयारी घोर निन्दनीय है।’’    



मायावती ने राज्य सरकार से पूछा, ‘‘ लोकसभा चुनाव के बाद क्या भाजपा सरकार इसी रूप में उप्र की 20 करोड़ जनता को आघात पहुँचाएगी? क्या यह वृद्धि सौभाग्य को दुर्भाग्य योजना में नहीं बदल देगी?’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment