यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष की हत्या
थाना न्यू आगरा क्षेत्र में बुधवार दोपहर दीवानी परिसर में स्वागत के दौरान नवनिर्वाचित यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को उन्हीं के सहपाठी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
![]() दरवेश यादव की फाइल फोटो |
इस दौरान हमलावर अधिवक्ता ने खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्रांतर्गत खंदारी चौराहा स्थित गणपति अपार्टमेंट निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता दरवेश यादव ताजनगरी का नाम रोशन कर गत दो दिन पूर्व यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुई थीं। बुधवार दोपहर दीवानी के अधिवक्ताओं ने यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष बनने की खुशी में उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा था। यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव अपने भतीजे सनी व भाई के साथ दीवानी में पहुंची थीं, जहां अधिवाक्ताओं ने उनका स्वागत शुरू किया। इस दौरान अध्यक्ष दरवेश यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द्र मिश्रा के कार्यालय पहुंच गई जहां उन्होंने भी उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत समारोह होने के कुछ देर बाद दरवेश यादव का सहपाठी अधिवक्ता मनीष सिंह भी पहुंच गया, जहां मनीष व दरवेश यादव की अरविन्द्र मिश्रा के कार्यालय में बैठकर कुछ देर बातचीत होती रही उसके बाद मनीष ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर दरवेश यादव को तीन गोली मार दी। खून से लथपथ पड़ी यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव को देख मौके पर पहुंचे उनके भतीजे सनि ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो मनीष ने उसको भी गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर एसपी सिटी प्रशांत वर्मा, क्षेत्राधिकारी/एएसपी पवन चौधरी, क्षेत्राधिकारी छत्ता रितेश कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। अधिकारियों ने मामले की जानकारी करने के बाद यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव सहित हमलावर अधिवक्ता मनीष व सनि को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दरवेश यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि हमलावर मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने महिला अध्यक्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी है।
| Tweet![]() |